अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए मोहम्मद आदेन का चयन

गणमान्य लोगों ने किया सत्कार

अमरावती/दि.5-वर्धा स्थित भवन्स लॉयन्स विद्यालय, और हौशी हैंडबॉल एसोसिएशन वर्धा के खिलाड़ी मोहम्मद आदेन कासिम इफ्तेखार शेख ने हाल ही में पुणे में आयोजित चयन परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र टीम में स्थान प्राप्त किया है. मोहम्मद आदेन अब बिहार के जहानाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह उनका दूसरा जूनियर नेशनल है. साथ ही साथ उन्होंने महाराष्ट्र स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. ज्ञात हो कि आदेन पाकिजा कॉलोनी अमरावती स्थित शेख इसरार आलम व अबरार अहमद रारानी मेडिकल के भतीजे है. इस उपलब्धि पर उनका सत्कार किया गया. इस समय डॉ. असलम भारती, पत्रकार कमर काजी, सलमान खान एटीएस, शाकिर हुसेन, परवेज घोरी, जावेद अहमद, वसीम खान, अजहर पटेल, जलील ठेकेदार मौजूद थे.

Back to top button