अमरावतीमहाराष्ट्र

पडोसी महिला के साथ छेडछाड

अमरावती /दि.10– खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले आनंद नगर में वर्षों से रहने वाली एक महिला के साथ महादेव वानखडे नामक आरोपी ने छेडछाड की रहने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार 9 मार्च की रात 9.30 बजे के दौरान संबंधित महिला महादेव वानखडे के यहां सब्जी मांगने के लिए गई तब आरोपी ने उसके सामने अश्लील हरकते कर उसका विनयभंग किया. पीडिता ने आरोपी की पत्नी को इस बारे में बताया, तब आरोपी की पत्नी ने उसके साथ गालीगलौज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button