महाराष्ट्र

सोमवार से होगा ‘अनलॉक’

बस्स... अब केवल एक दिन का इंतजार

  •  अमरावती व अकोला सहित 25 जिलों में प्रतिबंध होंगे शिथिल

  •  सीएम उध्दव ठाकरे के आदेश का हो रहा इंतजार

  •  आज शाम सीएम ठाकरे कर सकते है फैसले पर हस्ताक्षर

  •  स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी

मुंबई/दि.31 – विगत डेढ वर्ष के दौरान कोविड संक्रमण की दो लहरों का सामना करने के साथ ही समूचा राज्य कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों व लॉकडाउन को झेलते-झेलते बेजार हो चुका है. तथा चूंकि अब संक्रमण की रफ्तार और असर कम हो गये है. ऐसे में लॉकडाउन को खत्म करते हुए अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढाये जाने की बेसब्री के साथ प्रतीक्षा की जा रही है. इसी बीच दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा राज्य टास्क फोर्स तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ एक बैठक ली गई. जिसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि, इस समय राज्य में कोविड संक्रमण की स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है और अधिकांश जिलों में हालात पूरी तरह से संभल चुके है. जिसके मद्देनजर अब राज्य सरकार द्वारा हालात नियंत्रित रहनेवाले जिलों को लॉकडाऊन में राहत देने का निर्णय लिया गया है. चूंकि इस समय राज्य के कुल 36 जिलों में से 25 जिलों में अब हालात लगभग सामान्य हो चुके है. ऐसे में इन 25 जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढाते हुए लॉकडाऊन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों को शिथिल करने और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रोजाना रात 8 बजे तक शुरू रखने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही प्रत्येक सप्ताह के अंत में अब शनिवार व रविवार की बजाय केवल रविवार को ही एक दिन का पूर्ण लॉकडाऊन रखा जायेगा तथा शनिवार को दोपहर 4 बजे तक सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रह सकेंगे. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा आज शाम हस्ताक्षर करने के साथ ही सरकारी अधिसूचना जारी की जा सकती है. जिस पर सोमवार 2 अगस्त से अमल किया जायेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि, परसों से राज्य में अनलॉक को लेकर एक नया दौर शुरू होगा. सबसे उल्लेखनीय यह है कि, अनलॉक किये जानेवाले 25 जिलों में विदर्भ संभाग के सभी 11 जिलों का समावेश है.
अनलॉक को लेकर सरकार की ओर से जो प्रस्ताव विचाराधीन है, उसके मुताबिक राज्य के 36 में से जिन 25 जिलों में कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक घट गई है, वहां पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सलून व होटल को रात 8 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जायेगी. वहीं 50 फीसदी क्षमता के साथ व्यायाम शाला, चित्रपट गृह व नाट्यगृह को खुलने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा शनिवार व रविवार के दो दिवसीय विक एन्ड लॉकडाउन की बजाय शनिवार की शाम 4 बजे तक सभी दुकाने खुली रहेंगी और रविवार को एक दिवसीय कडा लॉकडाउन रखा जायेगा. इसके साथ ही अब विवाह समारोह में 100 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी जायेगी और फिलहाल पूरी तरह से बंद सांस्कृति, राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों को सीमित लोगों की उपस्थिति में अनुमति दी जायेगी.

 

  •  इन जिलों को मिलेगी छूट

विदर्भ
– अमरावती
– अकोला
– यवतमाल
– वाशिम
– बुलडाणा
– नागपुर
– चंद्रपुर
– गडचिरोली
– गोंदिया
– भंडारा
– वर्धा

मराठवाडा
– औरंगाबाद
– जालना
– परभणी
– हिंगोली
– नांदेड
– उस्मानाबाद
– लातूर

उत्तर महाराष्ट्र
– नासिक
-जलगांव
-धुलिया
– नंदूरबार

कोंकण-मुंबई
– मुंबई
– मुंबई उपनगर
– ठाणे

Related Articles

Back to top button