महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती को भडकाने मुंबई से भेजा गया पैसा

मंत्री नवाब मलिक ने लगाया सनसनीखेज आरोप

* बोले : एक विधायक ने दंगाईयों को बांटे पैसे

मुंबई/दि.15- राज्य के अल्पसंख्यांक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने विगत शनिवार को अमरावती में पैदा हुए दंगा सदृश्य हालात को लेकर कहा है कि, अमरावती में दंगा भडकाने के लिए मुंबई से पैसा भेजा गया और एक विधायक ने दंगाईयों को हिंसा फैलाने व उत्पात मचाने के लिए पैसा बांटा. मलिक के मुताबिक अमरावती में राज्य के एक पूर्व मंत्री द्वारा 12 नवंबर की रात प्लानिंग की गई. जिसके तहत कई युवाओं को पैसे देकर दंगा भडकाने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
मंत्री नवाब मलिक के मुताबिक अमरावती में दो समूदायों के बीच दंगा भडकाने के लिए लोगों में शराब व पैसे बांटे गये. जिसके बाद शहर में पथराव और आगजनी की घटनाएं अंजाम दी गई. यह बात पुलिस द्वारा की गई जांच में भी सामने आयी है. नवाल मलिक के मुताबिक राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही भाजपा के पास अब सारे हथियार खत्म हो गये है. ऐसे में अब भाजपा द्वारा दंगों की आड ली जा रही है, ताकि अपनी राजनीति को चमकाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि, यदि रजा अकादमी द्वारा निकाले गये मोर्चे की वजह से ही हिंसा भडकी है, तो अमरावती के अलावा किसी भी अन्य शहर में ऐसी घटनाएं क्यों घटित नहीं हुई. जिसका सीधा मतलब है कि, अमरावती में रजा अकादमी के मोर्चे की आड लेकर जानबूझकर लोगों को भडकाया गया और दंगा कराया गया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, रजा अकादमी को लेकर पुलिस द्वारा अपनी जांच की जा रही है. लेकिन सबसे बडा सवाल यह है कि, भाजपा नेता आशिष शेलार रजा अकादमी के कार्यालय में क्या कर रहे थे.

Related Articles

Back to top button