महाराष्ट्र

मान्सून तेजी से महाराष्ट्र की ओर

दो-तीन दिन में कोकण में होगा दाखल

औरंगाबाद/ दि.५ – केरल में निर्धारित समय के दो दिन बाद याने 3 जून को दाखल हुए मान्सून ने अब तेजी से अपनी रफ्तार बढा दी है. 4 जून को मान्सून समूचे केरल में व्याप्त हुआ. मध्य अरबी समुंदर, उत्तरी कर्नाटक व दक्षिण आंध्र के कुछ हिस्से तक वह पहुंच पाया.मान्सून की रफ्तार ऐसी ही रही तो आगामी दो-तीन दिन में मान्सून तल कोकण व दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दाखल होने की संभावना इस बीच राज्य में पूर्व मौसमी बारिश ने जोर पकड लिया है. शुक्रवार को मध्य महाराष्ट्र, कोकण तथा मराठवाडा के कुछ हिस्से में बारिश हुई. पुणे वेदशाला के अनुसार दक्षिण महाराष्ट्र, किनारपट्टी से केरल किनारपट्टी तक कम दबाव का पट्टा तैयार हुआ है. परिणाम स्वरुप 5 से 8 जून के दौरान राज्य में अधिकांश जगह बारिश होगी.

Related Articles

Back to top button