दि.१७
मुंबई – राज्य में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानमंडल के मानसून सत्र की तारीख एक बार फिर बढ सकती है. इस मामले को लेकर जल्द ही विधानमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक बुलाई जाएगी. सरकार विपक्ष के साथ स्थिति की समीक्षा के बाद अंतिम फैसला लेगी. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के अनुसार, बैठक में मुख्य रुप से कोरोना के चलते राज्य की परिस्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके बाद मानसून सत्र के आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. मानसून सत्र पहले २२ जून से शुरु होना था, लेकिन कोरोना प्रकोप के मद्देनजर इसे ३ अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. पटोले ने बताया कि कामकाज सलाहकार समिति की बैठक २२ जुलाई को हो सकती है. मुश्किल होगा सोशल डिस्टेसिंग का पालन पटोले ने बताया कि, सत्र के दौरान विधानभवन में करीब १,५०० लोग उपस्थित रहते हैं. विधानभवन में ७५० कर्मचारियों का स्टाफ है, ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कडी चुनौती होगी.