कल से विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत
विपक्ष ने बिछाई है बिसात; पवार और परब होंगे टारगेट?
मुंबई /दि.४-विधानसभा का मॉनसून सत्र कल से शुरू हो रहा है. कोरोना की वजह से इस बार यह दो दिनों का ही होने वाला है. बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के लेटर बम से मुश्किल में आए परिवहन मंत्री अनिल परब और सातारा जिले के जरंडेश्वर सहकारी शुगर मिल अवैध तरीके से खरीदने के आरोप से जूझ रहे उपमुख्यमंत्री अजित पवार को टारगेट कर राज्य की महाविकास आघाडी सरकार को दबाव में लाने के लिए विपक्ष तैयार दिखाई दे रहा है.
मराठा आरक्षण, ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण चला जाना, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव, कोरोना की रोकथाम में प्रतिबंधों को लगाने में अस्पष्टता और वैक्सीनेशन कार्यक्रम की हैंडलिंग जैसे कई मुद्दे हैं जिनसे विधानसभा का माहौल गर्मागर्म रहने वाला है. भाजपा इन मुद्दों पर महाविकास आघाडी सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह आक्रामक होती हुई नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि विधानसभा इतना हंगामेदार होने वाला है कि विधानसभा का चलना मुश्किल हो जाएगा.