महाराष्ट्र

मान्सून सत्र होगा 5 जुलाई से शुरू

विधानसभा में 6 विधेयक हुए मंजुर

मुंबई/दि.11 – विधानमंडल का अगला सत्र सोमवार 5 जुलाई 2021 से शुरू होगा. विधानमंडल के आखिरी दिन विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 मार्च से 10 मार्च तक चले बजट सत्र में आठ दिन कामकाज हुआ. जिसमें 47 घंटे का कामकाज हुआ. तीन घंटे शोर शराबे के भेंट चढ गए. रोजाना औसत पांच घंटे 55 मिनट का कामकाज हुआ.
इस दौरान 6686 तारांकित प्रश्न प्राप्त हुए. जिसमें 348 सवाल मंजूर किए गए. इनमें से 29 प्रश्नों के जवाब सदन में दिए गए. नियम 97 के तहत 48 सूचनाएं मिलीं और सभी को नामंजूर कर दिया गया. एक मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को जवाब देने के निर्देश दिए. नियम 47 के तहत तीन मंत्रियों के निवेदन हुए. छह विधेयक विधानसभा द्वारा मंजुर किए गए. इस दौरान 11 अशासकीय विधेयक भी आए. जिनमें से किसी को मंजूर नहीं किया गया. नियम 293 के तहत दो सूचनाएं प्राप्त हुई. जिनमें से एक पर ही चर्चा हो पाई. अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर भी चर्चा नहीं हो पाई.

Related Articles

Back to top button