महाराष्ट्र

नववर्ष के स्वागत में ठंड अधिक तथा उसके पश्चात तापमान मेें वृध्दि

पुणे/दि.31 – दिसंबर माह की शुरूआत में और अंतिम चरण में राज्य में बारिश होने से इस बार बारिश ने सालभर अपनी उपस्थिति दर्शायी है. 2020 में प्रत्येक माह में राज्य में कहीं न कहीं बारिश ने उपस्थिति दर्ज की थी. फिलहाल उत्तर की ओर राज्य में ठंड अधिक होने से राज्य में नये साल के स्वागत के लिए हल्की ठंड रहेगी फिर भी तीन दिन के बाद तापमान फिर से बढने की संभावना मौसम विज्ञान ने व्यक्त की है. तापमान में वृध्दि होने के कारण विगत कुछ वर्ष में मौसम परिवर्तित होने का प्रभाव हो रहा है.जिसके कारण 12 महिने बारिश होने का मौसम विशेषज्ञ ने बताया है. विगत वर्ष जनवरी के पहले ही सप्ताह में बारिश की शुरूआत हो गई थी. उसके बाद दिसंबर तक प्रत्येक माह में कहीं न कहीं बारिश हुई. उस वर्ष में भी मराठवाडा, विदर्भ में ओलेे गिरने से तथा राज्य के विविध क्षेत्र में बेमौसम बारिश होने से खेतमाल का बडी मात्रा में नुकसान हुआ था. इस वर्ष भी जनवरी के पहले सप्ताह में बारिश की शुरूआत हुई और अंत में भी विदर्भ मराठवाडा में ओेले गिरने के साथ बारिश हुई.

कोकण में तापमान औसत से कम

कोकण विभाग में फिलहाल रात्री का तापमान औसत के आसपास तथा रत्नागिरी अलिबाग में औसत से कम है. जिसके कारण इस क्षेत्र में अधिक ठंड है.मध्य महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान औसत से अधिक 11 से 15 अंश तक तथा रात्र में अधिक ठंड महसूस होती है. मराठवाडा में औसत के आसपास होने से कुछ मात्रा में ठंड है. विदर्भ में अनेक स्थानों पर तापमान कम होकर औसत से नीचे आ गया है.

Related Articles

Back to top button