महाराष्ट्र
ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हुए तो ठेके पर की जाएगी नियुक्ति
वैद्यकीय शिक्षामंत्री अमित देशमुख ने कहा
मुंबई दि.7 – कोरोना के चलते अगर ज्यादा डॉक्टर संक्रमण के शिकार हुए तो डॉक्टरों की नियुक्तियां ठेकेदारी तौर पर की जाएगी ऐसा गुरुवार को मंत्रालय में वैद्यकीय शिक्षामंत्री अमित देशमुख ने कहा. वे कोरोना के बढते मामलो के मद्देनजर अस्पताल की पूर्व तैयारियों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
वैद्यकीय शिक्षामंत्री देशमुख ने कहा कि इस संदर्भ में मेडिकल कॉलेज व डिन को अधिकार दिए गए है. देशमुख ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कई डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए है इसलिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल मे कोविड के नियमों का पालन किए जाने के आदेश दिए गए है. संक्रमित डॉक्टरों की संख्या बढती रही तो चुनौति पूर्ण परिस्थिति पैदा हो सकती है इसलिए आवश्कता के अनुसार ठेके पर मानवसंसाधन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए जा चुके है.