महाराष्ट्र

राज्य में आरटीई के तहत 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश

28 तक सुनिश्चित कर सकते है प्रवेश

पुणे/दि.15-शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों की प्रवेश प्रक्रिया में 1 लाख 1 हजार 916 विद्यार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्रवेश दिया गया है. प्रवेश के लिए चयनित छात्र 14 से 28 फरवरी तक अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकेंगे. प्राथमिक शिक्षा संचालक शरद गोसावी ने यह जानकारी दी.
आरटीई के तहत कमजोर और वंचित वर्गों के छात्रों के लिए स्व-वित्तसहयित स्कूल, गैर सहायता प्राप्त स्कूल, पुलिस कल्याणकारी स्कूलों (गैर अनुदानित) और महापालिका की स्व-वित्तसहाय स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश दिया जाता है. इस वर्ष राज्य के 8 हजार 853 स्कूलों में प्रवेश के लिए 1 लाख 9 हजार 6 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं. इसके लिए 3 लाख 5 हजार 152 आवेदन दाखिल किये गये थे. इसलिए दाखिले के लिए 10 फरवरी को ऑनलाइन ड्रा निकाला गया. प्रवेश के लिए 1 लाख 1 हजार 916 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों के दस्तावेजों का सत्यापन समिति द्वारा प्रारंभिक निरीक्षण किया जाएगा. उचित दस्तावेज होने पर छात्रों के नाम के आगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. साथ ही, अभिभावक से प्रवेश पत्र के माध्यम से अस्थायी प्रवेश का पंजीकरण कराकर शपथ पत्र भरवाया जाएगा. जो माता-पिता दी गई तिथि पर दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने में असमर्थ हैं, उन्हें दो सेट जारी किए जाएंगे. इसलिए प्रवेश के लिए सत्यापन समिति से संपर्क करें. यह स्पष्ट किया गया कि माता-पिता को केवल एसएमएस पर निर्भर रहने के बजाय आरटीई वेबसाइट पर निर्देश जांचना चाहिए.

Back to top button