मुंबई दि.7 – हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग पर पिछले 23 दिनों में 100 से अधिक सडक दुर्घटनाएं हो चुकी है. चालकों द्बारा यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण 11 दिसंबर से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई, ऐसा एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते 11 दिसंबर को समृद्धि महामार्ग के नागपुर से शिर्डी तक के पहले चरण का लोकार्पण किया गया. इसके कारण नागपुर से वाशिम, जालना, औरंगाबाद होते हुए शिर्डी तक कम वक्त में पहुंचने का पर्याय रास्ता उपलब्ध हुआ है. फिलहाल महामार्ग पर वाहनों की संख्या कम होने के कारण कई लोग काफी तेज गति के साथ वाहन चलाते है. इसके कारण सडक दुर्घटना की संख्या बढ गई है. भारी वाहनों के टायर फूूटने से भी दुर्घटनाएं हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं मलकापुर-जालना के बीच होने की बात सामने आयी है. मवेशी व वन्य प्राणी महामार्ग पर आने के कारण उनकी मौत भी होने की घटनाएं बढ गई है. वन्यप्राणियों के नियंत्रण के लिए महाराष्ट्र रास्तें विकास महामंडल ने महामार्ग के दोनों तरफ जालियां लगाई जा रही है, ऐसा बताया.