महाराष्ट्र
100 से अधिक सुअरों की मौत अफ्रीकन स्वाइन फ्ल्यू की वजह से
रिपोर्ट मिलते ही म्हसावद में शुरु हुआ सुअरों को मारने का अभियान
नंदूरबार/दि.16– समिपस्थ शहादा तहसील अंतर्गत म्हसावद में 10 दिन पहले 100 से अधिक सुअरों की मौत हो गई थी. इन सुअरों की मौत अफ्रीकन स्वाइन फ्ल्यू नामक बीमारी से होने की रिपोर्ट भोपाल स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान द्वारा दी गई है. इस संस्थान के पास मृत सुअरों के सैंपल भेजे गये थे. जिनकी जांच के पश्चात यह रिपोर्ट सामने आयी है.
विगत बुधवार को यह रिपोर्ट जिलास्तर पर प्राप्त होते ही म्हसावद गांव व परिसर में सुअरों को जान से मार देने की मुहिम शुरु की गई. ताकि अफ्रीकन स्वाइन फ्ल्यू नामक बीमारी का संक्रमण ना फैले. बुधवार की सुबह 9.30 बजे से शुरु हुए इस अभियान के तहत म्हसावद गांव एवं परिसर के 9 किमी दायरे में 14 सुअरों को जान से मार दिया गया.