महाराष्ट्र

18 लाख से अधिक सिम बंद होगी

सायबर अपराध पर नियंत्रण के लिए सरकार ने उठाया बडा कदम

मुंबई/दि. 21 ऑनलाइन ठगी और सायबर अपराध सरकार के लिए चिंता का विषय बना है. उनके उपर अब केंद्र सरकार की ओर से बडी कार्रवाई होगी. देश में 18 लाख से अधिक संदेहास्पद सीम बंद होगी. स सर्जिकल स्ट्राईक में सभी टेलीकॉम कंपनी सरकार को सहयोग करेगी.
केंद्रीय जांच यंत्रणा ने ऐसी संदेहास्पद सिम की पहले ही जांच की थी. इस सिमकार्ड की सहायता से अनेक प्रकार के आर्थिक अपराध किए जाने का दिखाई दिया.
एक रिपोर्ट के अनुसार जांच दौरान ऐसे प्रत्येक मोबाइल में हजारों सिमकार्ड उपयोग किए जाने का दिखाई दिया. दूरसंचार विभाग ने 9 मई को आदेश दिया था कि 28, 220 मोबाइल फोन और लगभग 20 लाख सिमकार्ड का अवैध रूप से उपयोग होने की संभावना है. उसमें से 18 लाख सिम और हजारो मोबाइल फोन प्रभावित होने का निश्चित माना जा रहा है. मोबाइल फोन और सिमकार्ड की मदद से अनेक बडे आर्थिक अपराध हुए है. ऑनलाइन ठगी का अपराध बढ रहे है. ऐसी स्थिति में कार्रवाई करना अत्यंत आवश्यक हो गया है.

 

Related Articles

Back to top button