अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

तलाठी भर्ती परीक्षा की मेरीट सूची में रहने वाले 200 से अधिक उम्मीदवार हुए अपात्र

दस्तावेजों की जांच के बाद भूमि अभिलेख विभाग ने प्रकाशित की संशोधित मेरीट सूची

नागपुर/दि.30 – पटवारी यानि तलाठी भर्ती प्रक्रिया की इससे पहले जारी की गई मेरीट सूची में पात्र रहने वाले 200 से अधिक उम्मीदवार अब भूमि अभिलेख विभाग द्वारा दस्तावेजों की पडताल के बाद प्रकाशित की गई संशोधित मेरीट सूची के अनुसार अपात्र साबित हुए है. यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन अपात्रों में उन उम्मीदवारों का भी समावेश है. जिन्होंने इस परीक्षा में राज्य में सर्वाधिक 214 अंक हासिल किये थे.
बता दें कि, तलाठी भरती परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर हुए हंगामें तथा धाराशिव व लातूर के परीक्षा केंद्रों हुई गडबडी को लेकर मिली शिकायतों के बाद भी राज्य सरकार ने यह भर्ती पारदर्शक तरीके से होने का दावा किया था. लेकिन मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ द्वारा दिये गये आदेश के बाद भूमि अभिलेख विभाग द्वारा संशोधित गुणवत्ता सूची प्रकाशित की गई. जिसके चलते शुरुआती गुणवत्ता सूची में पात्र रहने के साथ ही दस्तावेजों की पडताल करवा चुके 200 से अधिक उम्मीदवार अपात्र साबित हुए है. इसके साथ ही 70 से अधिक संदेहित उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिये गये है.

Related Articles

Back to top button