महाराष्ट्र

एबीसी में महाराष्ट्र से 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया पंजीयन

नई शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य प्रक्रिया

* छात्र-छात्राओं को किया जा रहा प्रेरित
मुंबई/दि.22– देश के एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) में अब तक 1 करोड़ 99 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें से 30 लाख से ज्यादा पंजीकरण महाराष्ट्र से हुए हैं. दरअसल नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में जो बड़े बदलाव हो रहे हैं, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स भी उनमें से एक है. इसके तहत सभी शिक्षा संस्थानों और विद्यार्थियों को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है. एबीसी में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों की पूरी जानकारी और क्रेडिट स्कोर ऑनलाइन उपलब्ध होगा. इसका इस्तेमाल वह आगे दाखिले या दूसरे कार्यों के लिए कर सकते हैं. देश में अब तक 1594 विश्वविद्यालय और महाविद्यालय एबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके है. इनमें महाराष्ट्र के 108 उच्च शिक्षा संस्थान शामिल हैं. राज्य के 18 तकनीकी शिक्षा संस्थान, 31 ऑटोनॉमस कॉलेज, 16 निजी विश्वविद्यालय, 14 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 20 राज्य विश्वविद्यालय, 5 केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थान, एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ 3 दूसरे उच्च शिक्षा संस्थान एबीसी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
* एबीसी में जमा हो रहा 3.61 लाख विद्यार्थियों का क्रेडिट स्कोर
महाराष्ट्र के 30 लाख 69 हजार 965 विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं. इनमें से 3 लाख 61 हजार 424 विद्यार्थियों का क्रेडिट डाटा जमा होना शुरू हो चुका है. जिन शिक्षा संस्थानों में नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है वहां के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. अगले वर्ष जब पूरे राज्य में नई शिक्षा नीति लागू होगी, तब सभी विद्यार्थियों को क्रेडिट बैंक में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
* छात्रों में असमंजस
वहीं कई छात्र इसे लेकर अब भी असमंजस में हैं. उल्हासनगर स्थित चांदीबाई हिम्मतमल मनसुखानी कॉलेज में बेचलर ऑफ बैंकिंग एंड इंश्युरेंस की छात्रा पूर्वा सुपेकर ने कहा कि शिक्षकों ने हमें यह तो बताया है कि हमें एबीसी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. लेकिन अब तक मैने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है. मैं जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराऊंगी.
* इन संस्थान ने किया सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
-यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय, नाशिक-6.10,457
-सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय- 5,26,399
-मुंबई विश्वविद्यालय- 4.85,938
-शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर- 1,75,560
– कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगांव- 1,54,014
* छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर रहे
मुंबई विश्वविद्यालय के प्रवक्ता लीलाधर बनसोड ने कहा कि छात्र- छात्राओं को हम एबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अब तक यूनिवर्सिटी से जुड़े 4 लाख 85 हजार 938 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
* इस प्रकार बना सकते है अकाउंट
जिन विद्यार्थियों के पास डिजीलॉकर अकाउंट है. वे एबीसी आईडी बना सकते हैं. डिजीलॉकर में शिक्षा की कैटेगरी में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स क्लिक करने के बाद अपने विश्वविद्यालय का चुनाव करन होगा. इसके बाद जनरेट एबीसी आईडी पर क्लिक कर अपना आईडी और पासवर्ड डालना होगा. संस्थान रलल.र्सेीं.ळप पर क्रेडिट स्कोर अपलोड करेंगे, जिसे लॉग इन कर कभी भी देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button