महाराष्ट्र

नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग के किनारे लगेंगे 33 लाख से ज्यादा पेड़

मुंबई/दि.11- नागपुर-मुंबई के बीच बन रहे समृद्धि महामार्ग के दोनों ओर 33 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे. इस काम के लिए 13 निविदाओं को मंजूरी दी गई है.जल्द ही पेड़ लगाने का काम शुरु किया जाएगा. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (एनएसआरडीसी) ने चरणबद्ध तरीके से यह काम करने का फैसला किया है. महामागर्ओ के किनारे 11 लाख 35 हजार पेड़, 22 लाख छोटे पेड़ और बेल-बूटे लगाए जाएंगे.
एमएसआरडीसी के एक अधिकारी ने बताया कि समृद्धि महामार्ग का काम 15 हिस्सों में बांटा गया है. इसलिए पेड़ लगाने का काम भी 15 हिस्सों में करने का फैसला किया गया है. इसके लिए 15 टेंडर निकाले गए थे.जिनमें से 13 को मंजूरी दे दी गई है. दरअसल, समृद्धि महामार्ग को बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ काटने पड़े थे. अधिकृत आंकड़ा तो उपलब्ध नहीं है लेकिन माना जाता है कि परियोजना के लिए डेढ़ लाख से अधिक पेड़ काटे गए हैं. नियम है कि परियोजनाओं के लिए काटे गए पेड़ों के बदले नए पेड़ लगाने पड़ते हैं. इसी के तहत सरकार ने 700 किलोमीटर से ज्यादा लंबे समृद्धि महामार्ग के दोनों ओर पेड़ लगाने का फैसला किया है. जहां समृद्धि महामार्ग का काम पूरा हो गया है, वहां सबसे पहले किनारों पर पेड़ लगाए जाएंगे. इसके ठेके सात वर्ष के लिए दिए गए हैं. शर्तों के मुताबिक दो वर्ष ठेकेदारों को पेड़ लगाने के लिए दिए जाएंगे, जबकि अगले पांच साल तक उन पेड़ों की देखभाल करनी होगी. कोशिश होगी कि कम से कम 98 फीसदी पेड़ पूरी तरह सुरक्षित रहें. स्थानीय पारिस्थितिक तंत्र के मुताबिक पेड़ों का चयन किया जाएगा. इसके लिए विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी. पेड़ ल गाने पर करीब 700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. पेड़ों के सुरक्षित रहने पर ही ठेकेदारों को पूरे पैसे का भुगतान किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button