मुंबई/दि.14 – राज्य में गत रोज 60 हजार 212 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये और एक ही दिन के दौरान 281 संक्रमितों की मौत हुई. ऐसे में अब राज्य में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 35 लाख 19 हजार 208 हो गयी है. जिसमें से 58 हजार 526 संक्रमितों की अब तक मौत हो गयी है. साथ ही इस तरह राज्य में 5 लाख 93 हजार 42 एक्टिव पॉजीटीव मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ऐसी जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
वहीं गत रोज एक दिन के दौरान 31 हजार 624 मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. राज्य में अब तक 28 लाख 66 हजार 97 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. राज्य में कोविड मरीजों के ठीक होने का प्रमाण 81.44 फीसदी है और मृत्यु दर 1.66 फीसदी है. अब तक राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में 2 करोड 25 लाख 60 हजार 51 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 15.6 फीसदी सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. राज्य में फिलहाल 32 लाख 94 हजार 398 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा है. वहीं 30 हजार 399 व्यक्ति संस्थात्मक आयसोलेशन में रखे गये है.
कहां कितने मरीज
जिला मृत्युदर मृत्यु मरीज एक्टिव पॉजीटिव
मुंबई 0.4 26 7,898 86,866
पुणे 1.72 73 5,313 54,061
पिंपरी-चीचवड 0.10 21 2,188 5,557
नागपुर 2.02 65 6,826 61,062
यवतमाल 2.20 23 953 3,786
औरंगाबाद 1.55 21 1,352 15,350
नांदेड 2.12 27 1,664 13,107
नासिक 1.41 32 3,343 35,932
जलगांव 1.75 18 1,143 11,821
कोल्हापुर 3.5 05 299 2,521