बुलढाणामहाराष्ट्र
स्वास्थ्य जांच शिविर में 900 से अधिक मरीज लाभान्वित

बुलडाणा/दि.11-क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती निमित्त महात्मा ज्योतिराव फुले उत्सव समिति बुलडाणा की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. शिविर में उपस्थित मरीजों की विविध तज्ञ डॉक्टरों ने जांच कर औषधि उपलब्ध करवाई. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. भागवत भुसारी सहित विविध तज्ञ डॉक्टरों ने सेवा दी. इस शिविर में 900 से मरीज अधिक शिविरार्थी लाभान्वित हुए. नेत्र तज्ञों ने जरूरतमंद मरीजों को चश्मा भी उपलब्ध कराया.