अकोलामहाराष्ट्र

साढे चार हजार से अधिक बेघरों को निवारा

लक्ष्य से 83 प्रतिशत अधिक घरकुल का निर्माण अकोला जिले में किया गया

* पालकमंत्री आकाश फुंडकर ने की प्रशासन की प्रशंसा
अकोला/दि.19- जरुरतमंद और बेघर लाभार्थियों को अधिकार का निवारा मिलने के लिए महाआवास अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण गृह निर्माण योजना में 100 दिन का लक्ष्य पूर्ण कर अकोला जिले में राज्य में दूसरा नंबर प्राप्त किया. लक्ष्य से 83 प्रतिशत अधिक घरकुल का निर्माण जिले में किया गया. अब तक 4,500 से अधिक घरकुल पूर्ण हुए है.
शासन के 100 दिन के कार्यक्रम में महाआवास अभियान योजना पर प्रभावी अमल करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में जिले के 2 हजार 516 लक्ष्य निश्चित किया गया था. ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण में जिले के 27 हजार 413 लाभार्थियों को घरकुल मंजूरी पत्र व 21 हजार 627 लाभार्थियों को पहली किश्त का वितरण हुआ. महाआवास योजना में घर पूर्ण कर जरुरतमंदों को लाभ देने के निर्देश पालकमंत्री आकाश फुंडकर ने दिये थे. इसके मुताबिक प्रकिया चलाई गई. इस प्रक्रिया में घरकुल को मंजूरी देना, पहली किश्त वितरीत करना, घरकुल निर्माण के लिए जगह उपलब्ध करना घरकुल निर्माण पूर्ण करना आदि लक्ष्य निश्चित किया. प्रशासन की तरफ से काम को गति देने हुए लक्ष्य से ज्यादा 4 हजार 600 घरकुल के काम पूर्ण हुए. इस प्रशंसनीय काम के लिए ग्रामीण गृह निर्माण संचालक कार्यालय की तरफ से जिला प्रशासन, जिला परिषद प्रशासन व जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा प्रशासन की प्रशंसा की. राज्य के जिलों के कार्य पर आधारित क्रमवारी निश्चित की गई. इसमें रत्नागिरी जिले में प्रथम और अकोला जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया. घरकुल योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अधिकार का घर मिलने वाला है. इससे उनका जीवनमान सुरक्षित और स्थिर होने के लिए सहायता होगी. जिले के सभी पात्र लाभार्थियों को अधिकार का निवारा देने का हमारा लक्ष्य है, ऐसा अकोला जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिता मेश्राम ने कहा.

 

Back to top button