मोर्शी का निसर्ग पर्यटन केंद्र बना अश्लील कृत्यों का अड्डा
नाबालिग लडकी को पर्यटन केंद्र में बुलाकर किया गया दुराचार

अमरावती /दि.15– समिपस्थ मोर्शी स्थित निसर्ग पर्यटन केंद्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लडकी को बार-बार बुलाकर उसके साथ दुराचार किया गया. जिसके चलते उक्त नाबालिग गर्भवती हो गई. ऐसे में सवाल पूछा जा रहा है कि, कहीं मोर्शी का निसर्ग पर्यटन केंद्र असामाजिक तत्वों व अश्लील कृत्यों का अड्डा तो नहीं बन गया. उक्त नाबालिग के साथ 1 दिसंबर 2024 से 14 फरवरी 2025 के दौरान सतत अत्याचार किए गए. इस मामले में मोर्शी पुलिस ने विगत 13 मई को विनय शिसट (24, नेरपिंगलाई) के खिलाफ दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नेरपिंगलाई निवासी विनय शिसट ने मोर्शी तहसील निवासी 16 वर्ष 9 माह की आयु वाली एक नाबालिग लडकी को अपने प्रेमजाल में फासा और उसे कई बार मोर्शी स्थित निसर्ग पर्यटन केंद्र में बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिसके चलते उक्त नाबालिग गर्भवती हो गई. उक्त नाबालिग में होनेवाले शारीरिक बदलाव नजर में आते ही उसकी मां ने उसे अस्पताल ले जाकर उसकी वैद्यकीय जांच करवाई तब उक्त नाबालिग के गर्भवती होने की बात सामने आई. जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ और इसकी शिकायत मोर्शी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. इसके आधार पर मोर्शी पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश करनी शुरु कर दी.
* ऐसा है निसर्ग पर्यटन केंद्र
मोर्शी में करीब 27 एकड वन भूमि पर निसर्ग पर्यटन केंद्र की निर्मिती की गई है. जहां पर लुप्त होनेवाले विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए है. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. परंतु वन विभाग द्वारा की जानेवाली अनदेखी के चलते इस निसर्ग पर्यटन केंद्र में प्रेमीयुगलों की अच्छी-खासी भरमार दिखाई देती है और कई युवा जोडों द्वारा निसर्ग पर्यटन केंद्र में कई स्थानों पर रहनेवाले एकांत का गलत फायदा भी उठाया जाता है.