महाराष्ट्र

राज्य के अधिकांश विधायक करोडपति, 62 फीसद विधायकों पर दर्ज है अपराधिक मामलें

मुंबई/दि.24– राज्य की विसर्जीत होने जा रही 14 वीं विधानसभा के अधिकांश यानि लगभग 93 फीसद विधायक करोडपति है. वहीं 62 फीसद विधायकों के खिलाफ अलग-अलग तरह के मामले में दर्ज है. राज्य के विधायकों की पढाई-लिखाई, संपत्ति व उनके खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 288 निर्वाचन क्षेत्रों से तकरीबन 3 हजार 138 उम्मीदवारों ने चुनाव लडा था. जिसमें से 237 यानि 8 फीसद महिला उम्मीदवारों का समावेश था. इसके साथ ही 30 फीसद यानि 932 उम्मीदवारों पर विविध स्वरुप के अपराधिक मामले दर्ज थे. जिसमें से 20 फीसद यानि 618 उम्मीदवारों के खिलाफ बेहद गंभीर किस्म के अपराधिक मामले दर्ज थे.
इसके अलावा पिछला चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों में से 32 फीसद यानि 1 हजार 19 उम्मीदवार करोडपति थे और इन उम्मीदवारों में सबसे अमीर उम्मीदवार घाटकोपर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक रहने वाले पराग शाह रहे. जिन्हें इस बार भाजपा द्वारा अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. वहीं पिछले चुनाव के बाद विजयी होने वाले उम्मीदवारों यानि मौजूदा विधायकों में से 177 (62 फीसद) विधायकों के खिलाफ विविध पुलिस थानों में अपराधिक मामले दर्ज है. जिसमें से 40 फीसद विधायकों के खिलाफ संगीन अपराधिक मामलें दर्ज रहने की जानकारी है. मौजूदा विधायकों में से 55 फीसद विधायकों के पास स्नातक व स्नातकोत्तर पदविया है. वहीं वर्ष 2019 के चुनाव में हिस्सा लेने वाली 237 महिला उम्मीदवारों में से केवल 24 महिलाएं ही चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हो पायी थी.

* मौजूदा विधायकों की स्थिति का सिंहावलोकन
– विसर्जित होने जा रही विधानसभा में सबसे अमीर विधायक भाजपा के परेश शाह है. जिनकी कुल संपत्ति 500 करोड से अधिक है. जिसके पश्चात दूसरे स्थान पर रहने वाले मौजूदा मंत्री मंगलप्रभात लोढा की संपत्ति 441 करोड एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले सांगली के कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम की संपत्ति 216 करोड रुपए है.
– अचलपुर के निर्दलीय विधायक बच्चू कडू के खिलाफ सर्वाधिक 32 अपराधिक मामले दर्ज रहने की जानकारी है. वहीं इसके उपरान्त श्रीगोंदा के विधायक बबनराव पाचपुते के खिलाफ 25, कलवा-मुंब्रा के विधायक जीतेंद्र आव्हाड के खिलाफ 25, नागपुर के विधायक विकास ठाकरे के खिलाफ 25, कल्याण के विधायक गणपत गायकवाड के खिलाफ 18 तथा कोपरी पाचपाखाडी के विधायक एवं राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ 18 मामले दर्ज थे.
– विधायकों द्वारा चुनाव लडते समय खुद अपने प्रतिज्ञापत्र के जरिए उपरोक्त जानकारी घोषित की गई थी. जिसमें से अधिकांश विधायक अब एक बार फिर चुनाव लडने की तैयारी कर रहे है. ऐसे में उनकी संपत्ति और उनके खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों में कितना बदलाव हुआ है. इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button