मां-बेटी ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर दी जान
तुलजापुर के मुख्याध्यापक के घर से सामने आई घटना

धाराशिव /दि.27– शिक्षक परिवार से वास्ता रखनेवाली एक विवाहित बेटी सहित उसकी मां ने एक ही रस्सी से खुद को फांस लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार की देर रात तुलजापुर शहर से सामने आई. घटनास्थल से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें बेटी की पढाई को बीच में रुकवाकर उसका विवाह एक किसान युवक से करा देने को लेकर खेद जताया गया है. इस सुसाईड नोट के आधार पर तुलजापुर पुलिस ने बुधवार को आत्महत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तुलजापुर के हुडको परिसर स्थित लिटील फ्लॉवर्स शाला के मुख्याध्यापक रहनेवाले संजय पवार मंगलवार की सुबह हमेशा की तरह स्कूल गए हुए थे. वहीं गवते प्लॉटिंग परिसर स्थित उनके घर पर उनकी पत्नी रत्नमाला पवार व विवाहित बेटी प्रतीक्षा पाटिल ने एक ही रस्सी के जरिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब संजय पवार शाम के वक्त स्कूल से घर लौटे. पश्चात इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया.
* एक साल पहले ही हुआ था प्रतीक्षा का विवाह
पता चला है कि, संजय पवार की 23 वर्षीय बेटी प्रतीक्षा का विवाह एक वर्ष पहले ही सोलापुर जिले की टेंभूर्णी तहसील अंतर्गत सापटने निवासी एक किसान युवक के साथ हुआ था. उस समय प्रतीक्षा आगे भी पढना चाहती थी परंतु उसकी पढाई को छुडवाकर संजय पवार ने उसका विवाह करवा दिया था. इसी बात का उल्लेख मां-बेटी द्वारा आत्महत्या से पहले लिखे गए सुसाईड नोट में किया गया था.
* आत्महत्या से पहले पडोसी को दी घर की चाबी
खास बात यह रही कि, आत्महत्या करने से पहले रत्नमाला पवार व प्रतीक्षा पाटिल ने अपने घर का दरवाजा बंद न करते हुए उसे आगे की ओर लुढका दिया और फिर दूसरे गेट पर ताला लगाते हुए पडोस में रहनेवाले परिवार को चाबी देकर कहा कि, वे दोनों मां-बेटी कहीं बाहर जा रही है. इसके बाद दोनों ने लुढकाकर रखे गए दरवाजे के जरिए घर के भीतर प्रवेश किया और फिर मां-बेटी ने एक ही रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि, पढाई-लिखाई बीच में छुडवाकर कराए गए विवाह की वजह से बेटी प्रतीक्षा के साथ ही उसकी मां रत्नमाला भी नाखुश और निराश थी.