महाराष्ट्र

दौडती रेलगाडी से गिरकर मां-बेटे की मौत

भंडारा जिले के माडगी रेलवे पुल की दुर्घटना

भंडारा/दि.4 – दौडती रेल गाडी से संतुलन बिघड जाने के कारण मां और बेटा नदी के पुल से नीचे जा गिरे. इस हादसे में 16 माह के बालक की नदी के पानी में डूबकर और मां की नदी के लोहे के पुल पर गिरने के कारण मौत हो गई. यह दुर्घटना भंडारा जिले के माडगी रेलवे पुल पर कल शाम घटी.
पूजा ईशान रामटेके (27) व अथर्व ईशान रामटेके (16 माह, प्लॉट नंबर 71, टेकानाका, आवडे नगर, नारी रोड, नागपुर) यह दुर्घटना में मरने वाले मां-बेटे का नाम है. ईशान तुकडूदास रामटेके मध्यप्रदेश के रिवा स्थित सैनिक स्कूल में शास्त्र विषय के प्राध्यापक है. पत्नी पूजा और अथर्व के साथ वे रविवार को नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन से मध्यप्रदेश रिवा की ओर जाने के लिए एसी बोगी से सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान रात 7.30 बजे रामटेके परिवार ने रेलगाडी में भोजन किया. पूजा उसके बेटे को भोजन के बाद मुंह धुलाने के लिए बोगी के दरवाजे के पास वॉश बेसिन के करीब गई. दौडती रेल गाडी का दरवाजा खुला होने के कारण उसका संतुलन बिघडा और पूजा व उसका बेटा अथर्व तुमसर तहसील से गुजरने वाली माडगी स्थित वैनगंगा नदी के रेलवे पुल से नीचे जा गिरे. पुत्र की नदी के पानी में डूबकर और पूजा की लोहे के पुल पर टकरा जाने से मौत हो गई. रात 9 बजे रेलगाडी गोंदिया रेलवे स्टेशन पर पहूंची. घटना की जानकारी तत्काल गोंदिया रेलवे पुलिस को दी गई. दोनों लापता हुए मां-बेटे की खोज की गई. परंतु वे नहीं मिले. इसके जानकारी इशान रामटेके ने उसके ससुरालवालों को दी.

Related Articles

Back to top button