महाराष्ट्र

मां ने दो साल की बेटी के लिए मुंबई हाईकोर्ट में लगाई गुहार

मुंबई/दि.21– सांताक्रूज (पूर्व) वाकोला में रहनेवाली एक मां ने अपने 2 साल की बेटी के लिए मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. न्यायमूर्ति कमल खाता और न्यायमूर्ति डॉ. नीला केदार गोखले की अवकाशकालीन खंडपीठ के सामने मां ने याचिका दायर कर दावा किया है कि उसका पति और ससुरालवाले उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित कर रहे थे. उनकी प्रताडना से तंग आकर वह अपनी 2 साल की बेटी के साथ माता-पिता के घर आ गई. उसका पति एक पखवाडा पूर्व उसकी बेटी को दादा-दादी से मिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. उसके बाद से बेटी के साथ उसके ससुरालवाले गायब है. इस प्रकरण में सोमवार को सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता ने वाकोला पुलिस स्टेशन में भी ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. अदालत ने मामले की सुनवाई आज फिर की. सभी का ध्यान इस प्रकरण पर लगा हुआ है.

Back to top button