बंदूक और चाकू की नोंक कर सास और बहू को रखा बांधकर
सशस्त्र डाका, फिल्मी स्टाईल में सदस्य दबोचे गये

* 25 तोला सोना, दो किलो चांदी लूटी
यवतमाल /दि.26– दारवा शहर में मंगलवार को दोपहर 1 बजे के दौरान बारीपुरा परिसर के राम मंदिर के पास 7 सदस्य वाले गिरोह ने एक घर पर डाका डाला. बंदूक और चाकू की नोंक पर सास और बहू को बांध दिया. उस घर से 25 तोला सोना और 7 लाख रुपए लूट लिये. महिलाओं ने डकैत जाते ही चिखना शुरु किया, तब यह मामला उजागर हुआ. तत्काल नियंत्रण कक्ष से पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने आदेश जारी किये. जिले में नाकाबंदी की गई. इस कारण डकैतों का गिरोह शेंबाल पिंपरी में दबोचा गया.
जानकारी के मुताबिक गणेश कालबांडे का थोक किराना व्यवसाय है. हमेशा की तरह वह दुकान में गये थे. राम मंदिर के पास घर है. दोपहर के समय परिसर में सन्नाटा रहता था. यहीं मौका देखकर डकैतों ने घर के पीछे वाहन खडा कर घर में प्रवेश किया और दो महिलाओं को चाकू और बंदूक का भय दिखाकर उनके हाथ-पैर बांध दिये. घर में से 25 तोला सोना, 2 किलो चांदी और 7 लाख रुपए नकद लूटकर वे फरार हो गये. शेंबाल पिंपरी मार्ग पर नांदेड की तरफ की जाने की तैयारी में रहते पुलिस के दल को देखकर डकैत सडक पर वाहन खडा कर खेत की तरफ भागने लगे. पुलिस और ग्रामवासियों ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड लिया. फिर भी एक डकैत वहां से भागने में सफल हो गया. लूटा हुआ माल, वाहन, दो पिस्तल और कारतूस जब्त किये गये.
* पुलिस की सतर्कता से दबोचे गये डकैत
महिलाओं के चिखने से परिसर के नागरिक कालबांडे के घर में पहुंचे. तत्काल इसकी जानकारी गणेश कालबांडे को दी गई और दारवा पुलिस को भी सूचित किया गया. डकैतों का मैसेज जिला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाया गया. पश्चात अपराध शाखा का दल और दारवा, पुसद, उमरखेड उप विभाग के सभी जवानों को नाकाबंदी करने के आदेश दिये गये. इतना ही नहीं, बल्कि वाशिम जिला पुलिस को भी अलर्ट किया गया. डकैत एमएच-24/बीएल-6242 क्रमांक के चारपहिया वाहन से फरार होने की जानकारी सीसीटीवी फूटेज से मिली. इस कारण उन्हें जल्द दबोच लिया गया.