दामाद ने की गोलीबारी में सास की मौत
हिंगोली /दि. 1– वसमत थाना क्षेत्र के पुलिस जवान द्वारा हिंगोली के प्रगति नगर ससुराल पहुंचकर 25 दिसंबर को गोलीबारी की गई थी. इस घटना में पत्नी की उसी दिन मृत्यु हो गई थी. अब सास की भी उपचार के दौरान मृत्यु होने की जानकारी पुलिस ने दी है.
वसमत थाना क्षेत्र के जवान विलास बलीराम मुकाडे ने घरेलू विवाद के कारण पर से 25 दिसंबर को प्रगति नगर ससुराल पहुंचकर गोलीबारी की थी. इसमें पत्नी मयुरी मुकाडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. जख्मी सास वंदना धनवे, योगेश धनवे, बेटा श्रेयांक मुकाडे घायल हो गए थे. उन पर हिंगोली के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद नांदेड में भर्ती किया गया था. लेकिन वंदना धनवे और योगेश धनवे की हालत गंभीर थी. इसमें 29 दिसंबर को योगेश धनवे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. पश्चात दूसरे ही दिन यानी 30 दिसंबर को वंदना धनवे की भी मृत्यु हो गई.