महाराष्ट्र

सास की हत्या कर शव भरा बोरे में

बहू का प्रयास विफल, जालना के सदर बाजार थाना क्षेत्र की घटना

जालना /दि.3– पारिवारिक विवाद के चलते बहू ने सास की हत्या कर दी. यह घटना बुधवार को सुबह जालना शहर के भोकर्दन नाका परिसर के प्रियदर्शनी कालोनी परिसर में घटित हुई. हत्या करने के बाद शव बोरे में डालकर उसे रफादफा करने का बहू का प्रयास विफल हो गया. इस प्रकरण में सदर बाजार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मृतक महिला का नाम सविता संजय शिनगारे (45) है. जबकि आरोपी बहू का नाम प्रतीक्षा आकाश शिनगारे है
जानकारी के मुताबिक सविता शिनगारे का बेटा आकाश लातूर में एक निजी कंपनी में काम पर था. इस कारण वह लातूर में ही रहता था. जबकि मां सविता और पत्नी प्रतीक्षा जालना के किराये के मकान में रहते थे. सास-बहू के बीच बुधवार को सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के चलते प्रतीक्षा ने अपनी सास सविता का सिर दिवार पर पटका और चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.

* ट्रेन से पहुंची परभणी
प्रतीक्षा शिनगारे का मायका परभणी है. सास की हत्या करने के बाद वह तत्काल घर से बाहर निकाली और रेल्वे स्टेशन पहुंची. वहां से परभर्णी रिश्तेदार के घर गई. इस घटना के बाद उसकी तलाश कर रहे एलसीबी के दल ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर परभणी शहर पहुंचकर आरोपी महिला को कब्जे में ले लिया.

Back to top button