मां अपने दो बेटों के साथ कुएं में कूदी

जालना /दि.3– मां ने अपने दो बेटों के साथ अपनी ही खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है. यह घटना जालना जिले के घनसावंगी तहसील में आने वाले सिद्धेश्वर पिंपलगांव में घटित हुई. मृतक महिला का नाम सविता संतोष खरात (25) है. उसने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पाया है.
सविता खरात ने अपने बेटे भावेश खरात (5) और आबा खरात (3) के साथ कुएं में छलांग लगा दी. तीनों सिद्धेश्वर पिंपलगांव निवासी है. इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. घटनास्थल पर ग्रामवासियों की भारी भीड इकठ्ठा हो गई थी. पुलिस के दल ने कुएं से तीनों के शव बाहर निकाले. जालना में एक बहू द्वारा सास की चाकू से हमला कर हत्या किये जाने की घटना ताजी रहते सिद्धेवर पिंपलगांव में घटित इस घटना से खलबली मच गई है. महिला द्वारा अपने दो बेटों के साथ आत्महत्या किये जाने का कारण पता नहीं चल पाया है. तीर्थपुरी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक साजिद अहमद मामले की आगे जांच कर रहे है.