शांतिनीकेतन इंटरनॅशनल स्कुल मे मनाया मातृ दिवस

माताओं का पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

अमरावती /दि.12– मराठी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित शांतिनीकेतन इंटरनैशनल स्कुल मे मातृ दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में आंमत्रित माताओ का पुष्पवर्षा को स्वागत किया गया. माताओ के हस्ते सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर दिपप्रज्वलन किया गया. उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरूवात कि गई मातृ दिवस मां के त्याग, समर्पण और प्रेम को याद करने और सरहना करने का दिन होता है. इस दिन को साकार रूप देने का कार्य विद्यालय के संचालक डॉ अमोल भोयर ने किया है. कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. मोनाली ढोले ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित माताओ का मार्गदर्शन किया इस समय सकाळ समाचार पत्र के हूकुमचंद माने उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्बारा बनाए गए ग्रिटींग कार्ड ने माताओं के वात्सल्य भाव को जागृत कर दिया वही उनके द्बारा प्रस्तुत ‘मेरी प्यारी मा’ इस गित पर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया विद्यालय के प्रागंण में माताओं के लिए अनेक कृतियों व खेलो का आयोजन किया गया था जिसमे सभी माताओ ने सहभाग लिया. खेलो और कृतियों मे सहभाग लेने वाली माताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, कप, ट्राफिया प्रदान कर सन्मानित किया गया वही 4 मई को समर कॅम्प मे जिन विद्यार्थियो ने सहभाग लिया था उन्हे भी प्रमाण पत्र व मेडल देकर सन्मानित किया गया.

 

Back to top button