महाराष्ट्रमुख्य समाचार

31 मई को पेट्रोल पंप संचालकों का आंदोलन

खरीदी बंद करने का लिया गया निर्णय

* पेट्रोल व डीजल की हो सकती है किल्लत
मुंबई/दि.28– आगामी 31 मई को राज्य के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने आंदोलन करने की घोषणा की है. जिसके तहत डीलर्स कमीशन बढाने की मांग को लेकर पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसो. ने 31 मई को पेट्रोल व डीजल की खरीदी नहीं करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते 31 मई को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल व डीजल की किल्लत रहने की संभावना दिखाई दे रही है.
इस संदर्भ में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवि शिंदे ने बताया कि, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर आबकारी कर को कम कर दिया गया. जिसकी वजह से पेट्रोल व डीजल की कीमतें घटी तथा पंप मालिकों को काफी नुकसान सहन करना पडा. हमने अधिक कीमत देकर इंधन खरीदी की, लेकिन दर कटौती होने के चलते हमें यह स्टॉक अब कम कीमत में बेचना पड रहा है. वहीं अब डीलर्स कमीशन बढाकर देने की मांग को लेकर आगामी 31 मई को आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, ऐसे में ग्राहकों को कोई तकलीफ नहीं होगी, बल्कि हम अपना विरोध इंधन वितरण कंपानियों से माल की खरीदी बंद रखते हुए दर्शायेंगे.

Related Articles

Back to top button