महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
समृद्धि महामार्ग पर आंदोलन की शुरुआत
मराठा क्रांति मोर्चा ने उठाया कोश्यारी का मुद्दा
औरंगाबाद./दि.10- छत्रपति शिवराय के प्रति अपमानकारक व्यक्तव्य करने वाले राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के विरोध में मराठा क्रांति मोर्चा ने यहां समृद्धि हाईवे पर सावंगी बायपास के करीब आंदोलन कर इस मार्ग पर उद्घाटन से पहले ही आंदोलनों की शुरुआत कर दी. उन्होंने छत्रपति का फोटो रखकर शिवराय का जयघोष कर महामार्ग का प्रतिकात्मक उद्घाटन किया. आंदलकों ने राज्यपाल को हटाने की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार व्दारा अब तक कोश्यारी पर कोई कार्रवाई न करने का निषेध किया. कोश्यारी ने मराठवाडा विद्यापीठ के कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना शरद पवार और नितिन गडकरी से की थी. तब से विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल के विरुद्ध जोरदार आंदोलन छेड रखा हैं. आगामी मंगलवार 13 दिसंबर को पुणे में बंद का भी आवाहन किया गया हैं. उसे व्यापारियों के संगठनों ने समर्थन किया.