महाराष्ट्र

ईडी दफ्तर नहीं पहुंची सांसद गवली

मुंबई/दि.5 – यवतमाल-वाशिम सीट से शिवसेना सांसद भावना गवली सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुई. ईडी ने गवली के करीबी सईद खान को मनी लॉन्डरिंग के मामले में गिरफ्तार करने के बाद उन्हें समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस बुलाया था. लेकिन गवली ने समन देरी से मिलने का हवाला देते हुए जांच एजेंसी से और 15 दिन का समय मांगा है.
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी भावना गवली और खान को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती थी. लेकिन अब गवली के और समय मांगने से ईडी भी जांच का हवाला देते हुए खान की हिरासत बढाने की मांग कर सकती है. बता दें कि, वित्तीय अनियमितता के मामले में ईडी ने गवली और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की है. छानबीन के बाद जांच एजेंसी को 69 करोड रुपए की हेराफेरी के सबूत मिले हैं. खान की हिरासत के आवेदन में ईडी ने दावा किया है कि, वित्तीय अभियमितता भावना गवली के इशारे पर ही हुई है. पैसे निकालने से जुडे आदेश देने का अधिकार उनके ही पास था क्योंकि वह तब रिसोड अर्बन को-आपरेटिव सोसायटी की चेयरमैन थी. पिछले साल मई महीने में वाशिम के रिसोड पुलिस स्टेशन में भावना गवली ने ही अपने निजी सचिव रहे अशोक गंडोले के खिलाफ महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में 18.18 करोड रुपए की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने पीएमएलए कानून के तहत ईसीआईआर दर्ज कर छानबीन शुरु की और पाया कि, वित्तीय गडबडी के इस खेल की मास्टर माइंड भावना गवली ही हैं.

Related Articles

Back to top button