महाराष्ट्र

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने छोडी टीवी की एंकरिंग

मुंबई/दि.6 – शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद टीवी के शो ‘मेरी कहनी’ की एंकरिंग छोडने का फैसला किया है. उन्होंने रविवार को इस संबंध में राज्यसभा के सभापति वेंकैय्या नायडू को पत्र लिखा. इसमें प्रियंका ने लिखा, ‘मेर निलंबन संसदीय मानदंडों और नियमों का उल्लंघन करके किया गया है. राज्यसभा के इतिहास में पूरे सत्र के लिए सबसे अधिक महिला सदस्यों को निलंबित किया गया है, ऐसी स्थिति में मैं संसद टीवी के कार्यक्रम का दायित्व निभाने की इच्छुक नहीं हूं.’ विशेष बात यह है कि राज्यसभा में प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सदस्यों को संसद के मानसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने के लिए वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के दरमियान निलंबत किया गया है.

Back to top button