-
6 हथियार बंद जवान तैनात, घर बना पुलिस छावणी
-
भाजपा नेता निलेश राणे ने दी थी धमकी
मुंबई/दि.1 – केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व उद्योग मंत्री नारायण राणे तथा शिवसेना नेता संजय राऊत के बीच हुए विवाद के बाद नारायण राणे के पुत्र व भाजपा नेता निलेश राणे ने ‘करेक्ट कार्यक्रम’ करने की धमकी दी थी. जिसके मद्देनजर सांसद संजय राउत की सुरक्षा को बढा दिया गया है. जिसके तहत उनके साथ 6 हथियार बंद जवान तैनात किये गये है. साथ ही सांसद राउत के घर के आसपास कडा पुलिस बंदोबस्त लगाते हुए उनके घर को पुलिस छावणी में तब्दील किया गया है. इसके साथ ही डीसीपी प्रशांत कदम खुद सांसद संजय राउत से मुलाकात करने हेतु पहुंचे और अब सांसद राऊत के काफीले में एसपीयू के दो जवानों को भी अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया है. इसके अलावा 12 पुलिस जवानों सहित साधी वर्दीवाले पुलिस कर्मियों का समावेश भी उनकी सुरक्षा में किया गया है. सांसद संजय राऊत को वाय स्तर की सुरक्षा देने के साथ-साथ उनके भाई व सेना विधायक सुनील राऊत की सुरक्षा व्यवस्था भी बढा दी गई है.