
मुंबई/दि.26 – भाजपा द्वारा जांच एजेंसियों के साथ मिलकर हमें जबर्दस्त तकलीफे दी जा रही है, लेकिन हम भी चुप नहीें बैठेंगे, बल्कि देख लेेंगे. इस आशय की चेतावनी शिवसेना के प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने दी है.
राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर गत रोज ईडी द्वारा दुबारा छापे मारे गये. साथ ही देशमुख के निजी सहायकों को गिरफ्तार करते हुए देशमुख को ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने को लेकर समन्स दिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर समूचे राज्य में जबर्दस्त खलबली मची हुई है. इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि, इन दिनों जांच एजेेंसियों को साथ मिलाते हुए जो कुछ चल रहा है, वह बेहद संतापजनक है. सरकार बना पाने में नाकाम रहनेवाले कुछ लोग निराशा की भावना के चलते यह सब कर रहे है. जिसके तहत सरकार में रहनेवाले दलों के नेताओं को जानबूझकर तकलीफ देने का प्रयास किया जा रहा है. इस बात की आशंका गत रोज ही राकांपा सुप्रीमो शरद पवार द्वारा जतायी गयी थी, जो अब पूरी तरह से सही भी साबित हो रही है, लेकिन ऐसी घटनाओं को लेकर हम चुप नहीं बैठेंगे, बल्कि वक्त आने पर सभी को देख लेंगे. ऐसा भी सांसद संजय राउत द्वारा कहा गया.