अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर में सांसद संजय राउत के बेतुके बयान का निषेध

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में की नारेबाजी

दर्यापुर/दि.3-हालही में हुए मराठी साहित्य संमेलन में राजनीतिक वास्तविकता बताकर शिवसेना शिंदे गट की नेत्री नीलम गोरे ने एक बयान किया गया, परंतु उनके बयान का निषेध करते हुए शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राऊत ने नीलम गोरे पर बेतुका बयान किया. तथा असभ्य भाषा का उपयोग कर विधायक नीलम गोरे का अपमान किया. इसलिए शिवसेना की ओर से शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट के नेतृत्व में दर्यापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में संजय राऊत का निषेध किया गया. इस दौरान संजय राउत के खिलाफ नारेबाजी कर राउत की प्रतिमा को चप्पल से मारते हुए निषेध किया. समस्त शिवसैनिकों ने नीलम ताई आगे बढो, एकनाथ जी शिंदे साहेब आगे बढो का नारा लगाया. इस अवसर पर शिवसेना जिलाप्रमुख गोपाल पाटील अरबट, सहसंपर्क प्रमुख रवींद्र गणोरकर, महिला जिला प्रमुख अरुणा इंगोले, उपजिलाप्रमुख भूषण नागे, वंदना दारवेकर, तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, शहर प्रमुख तुषार चौधरी, तहसील प्रमुख छाया निचल, विलास साखरे, गोपाल तराल, युवासेना तहसील प्रमुख सोपान वडतकर, नागेश कांबे, नागोराव केने, गणेश गावंडे, हेमंत उमाले, राहुल भुंबर, विनय गावंडे, संकल्प भेले, शेखर डहाके, टिकू पाटील, प्रज्वल गुल्हाणे, विनय चौधरी, प्रज्वल टापरे, गजानन तेटू, सूरज पाचखंडे, शरद पोरे, शुभम बायस्कर, पंकज उमाले, सागर पाचखंडे, दीपक काटोले, गजानन खेडकर, आशीष उमाले, अभिजित प्राजले, शिवशंकर अरबट, शुभम साखरे, शरद अरबट, निलेश सगने, गणेश धुराटे, सागर गेठे, श्रीजीत सुरजूसे, विशाल पोरे सहित शिवसैनिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button