महाराष्ट्र

सांसद भावना गवली ने 35 एकड जमीन केवल 8 लाख में खरीदी

चीनी मिल खरीदी का मामला, ईडी के आरोपपत्र से हुआ खुलासा

मुंबई दि.5 – शिवसेना की सांसद भावना गवली ने अपने परिवार की चीनी मिल व्दारा बैंक का कर्ज अदा न कर पाने पर उसकी लिक्वीडेटर बन गई और उसकी ही कंपनी ने निलामी में चीनी मिल बेहद कम कीमत पर खरीद ली. इसके लिए जिस बैंक ने गारंटी दी, इसपर भी भावना गवली का नियंत्रण था, इस तरह भावना गवली ने मिल की 35 एकड जमीन केवल 8 लाख रुपए में अपने कब्जे में ले ली.
यह खुलासा हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व्दारा मामले में दायर आरोप पत्र से हुआ है. ईडी व्दारा गवली और उसके करिबी सईद खान के खिलाफ मनी लाँड्रिंग आरोपों की जांच कर रही है. मामले में एक शिकायतकर्ता हरि सारडा ने कहा आरोप पत्र से साफ हो गया है कि, मैने जो आरोप लगाए थे, जांच एंजेसी ने छानबीन के दौरान उन्हें सही पाया है, जो 35 एकड जमीन गवली ने 8 लाख रुपए में खरीदी. उसकी वास्तविक कीमत 15 से 20 लाख रुपये प्रति एकड है. मामले में मूल शिकायतकर्ता भी भावना गवली ही है. उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी कि, कुछ पूर्व कर्मचारियों ने महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान को कंपनी बनने से पहले 18 करोड रुपए का चुना लगाया था. जिससे गवली ने आरोपी बताया था वहीं अब ईडी का प्रमुख गवाह है.

Related Articles

Back to top button