महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सांसद और विधायकों को देना होगा टोल

समृद्धि पर 10 वर्ष तक होगी वसूली

नागपुर/दि.13- हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग पर 10 दिसंबर 2032 तक टोल वसूली होगी. कार, जीप, वैन जैसी गाडियों को 10 दिसंबर 2025 तक प्रति किमी. 1 रुपए 73 पैसे टोल चुकाना होगा. जिस पर चरण दर चरण बढोतरी होगी. अंतिम डेढ वर्ष में लगभग 3 रुपए प्रति किमी. टोल छोटी गाडियोें को भी चुकाना पडेगा. सांसद और विधायक टोल जद में रहेंगे अर्थात इन लोगोंं को भी टोल देना पडेगा. प्रदेश के अन्य अनेक मार्गो पर सांसद और विधायकों को टोल में छूट प्राप्त हैं. बता देें कि रविवार 11 दिसंबर को ही समृद्धि हाईवे का प्रधानमंत्री मोदी के हस्ते विधिवत शुभारंभ हुआ हैं. अभी 520 किमी का नागपुर-शिर्डी मार्ग खोला गया हैं.
* टोल वसूली शुरु
समृद्धि हाईवे का टोल संबंधित राजपत्र प्रसिद्ध हो गया हैं. इसके साथ ही महामार्ग पर टोल जमा करना शुरु हो गया हैं. पहली प्रवासी बस शिर्डी में दाखिल हुई. जिससे टोल वसूली की गई. राजपत्र के मुताबिक समृद्धि हाईवे पर केवल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा अध्यक्ष, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, मुख्यमंत्री, विधानमंडल के सभापति-अध्यक्ष, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, राज्य मंत्री मंडल के मंत्री, प्रदेश दौरे पर आए विदेशी मान्यवर, सेना और पुलिस के वाहन, रुग्णवाहिका तथा दमकल के वाहनों को टोल से छूट मिलेगी. टोल रेट छोट वाहनों के लिए 1 रुपए 73 पैसे, मिनी बस, मालवाहक हेतु 2.79 रुपए, बस और ट्रक 5.85 रुपए, टीम एक्सल के व्यवसायिक वाहन हेतु 6.38 रुपए, यंत्र सामग्री वाहन 9.18 रुपए और अत्यंत भारी वाहन 11.17 रुपए प्रति किमी टोल 2025 वर्ष तक वसूल होगा. अभी पहले चरण में कार के लिए कुल 899 रुपए और भारी वाहन के लिए 5809 रुपए चुकाने होंगे. अभी नागपुर से शिर्डी दौरान 18 जगहों पर टोल नाके शुुरु हैं.
* यहां है टोल नाके
वायफल, सेलडोह वडगांव बक्शी, येलकेली, विरुल, धामणगांव (आसेगांव), गावनेर तलेगांव (शिवनी), कारंजालाड, शेलुबाजार वनोजा, मालेगांव, मेहकर, दूसरबीड, सिंधखेडराजा, निंधोणा, सावंगी, मालीवाडा, हडसपिंपलगांव, घायगांव-जांबरगांव, कोकमठाण.

Related Articles

Back to top button