अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद के पिता की होगी गिरफ्तारी

मामला जाति प्रमाणपत्र का

मुंबई/ दि.२२-अमरावती की सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाणपत्र के लिए कथित रूप से फर्जी दस्तावेज देने की शिकायत में मुंबई की शिवड़ी की कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई. सांसद राणा और उनके पिता हरभजनसिंह कुंडलस के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामिल क्यों नहीं किया गया, यह सवाल कोर्ट ने किया और पुलिस कहा कि, अगर राणा स्वयं होकर उपस्थित नहीं होती है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. न्यायाधीश राहुल रोकडे ने दोनो पिता-पुत्री के खिलाफ वारंट जारी किया तो राणा के वकील ने सफाई देनी चाही कि, राणा संसद सत्र के कारण उपस्थित नहीं हो सकी. जबकि उनके पिता हरभजनसिंह तीर्थयात्रा पर गए है. इसलिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके. इस मामले में अगली सुनवाई आगामी २८ दिसंबर को होनी है. बतादें कि, इससे पहले सांसद राणा ने सत्र न्यायालय में किया दोषमुक्ति का आवेदन ठुकराया दिया था. राणा को राहत देने से कोर्ट ने इनकार किया था. उनपर जारी वारंट अभी कायम है.

 

Related Articles

Back to top button