
मुंबई/ दि.24- साल 2019 में एमपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए राज्य सरकार ने राहत वाली खबर दी है. इस बैच में उत्तीर्ण 413 छात्रों की नियुक्ति के आदेश निकाले गए है. इसके अलावा आगामी वर्ष 17 जनवरी से छात्रों के प्रशिक्षण की भी शुरुआत होगी. इनमें उपजिलाधिकारी, पुलिस उपअधिक्षक, तहसीलदार, गुटविकास अधिकारी जैेसे 413 पदों का समावेश है.
बता दें कि, एमपीएससी की ओर से घोषित किये गए साल 2019 की राज्य सेवा परीक्षा के उत्तीर्ण छात्रों को नियुक्तियां मिले. इसके लिए छात्रों ने आक्रमक भूमिका अपनाई थी. वहीं कुछ छात्रों ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने 413 छात्रों की नियुक्तियों के आदेश निकाले हैं.