महाराष्ट्र

एमपीएससी उम्मीदवार को मिलेगी अंकसूची

उत्तर पत्रिका की मुख्य प्रति वेबसाईट पर उपलब्ध की जायेगी

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.२६ – उम्मीदवार की मुख्य उत्तरपत्रिका वेबसाईट पर उपलब्ध कर देने का निर्णय राज्य लोकसेवा आयोग ने लिया है. 27 मार्च 2021 को हुई अभियांत्रिक की पूर्व परीक्षा से यह निर्णय लागू किया गया है.
महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा 27 मार्च 2021 को हुई महाराष्ट्र अभियांत्रिक सेवा पूर्व परीक्षा के लिए उपस्थित रहनेवाले सभी उम्मीदवार की मुख्य उत्तरपत्रिका की स्कॅन इमेज परीक्षा परिणाम के लिए अनुमानित किए गये कुल अंक व उम्मीदवारों की संबंधित प्रवर्ग के लिए अकों की न्यूनतम सीमा रेखा आयोग के संकेतस्थल पर उपलब्ध कर दी गई है. विद्यार्थियों को ओटोपी डालने के बाद अंक पत्रिका व स्कॅन उत्तरपत्रिका उपलब्ध कर सकते है.

Back to top button