एमपीएससी की नवंबर में होनेवाली परीक्षा भी टली
मुंबई/दि.१४ – राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण आंदोलन को ध्यान में रखते हुए राज्य लोकसेवा आयोग (MPSC) की ११ अक्तूबर को होनेवाली राज्य सेवा पूर्व परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लेकर इस समस्या का अस्थायी तौर पर समाधान निकाला था. वहीं अब नवंबर माह में होनेवाली दो अन्य परीक्षाओं को भी स्थगित किये जाने की घोषणा एमपीएससी द्वारा की गई है. इन परीक्षाओं का संशोधित टाईमटेबल जल्द ही घोषित किया जायेगा. ऐसा एमपीएससी की ओर से कहा गया है. बता दें कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सेवा की परीक्षा दो बार स्थगित की गई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा बना आरक्षण को स्थगनादेश दिये जाने की वजह से ११ अक्तूबर को होनेवाली राज्यसेवा परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया. इसके साथ ही अब १ नवंबर को होनेवाली अभियांत्रिकी सेवा पूर्व परीक्षा व २२ नवंबर को होनेवाली दुय्यम सेवा अराजप गट-ब की परीक्षा को भी एमपीएससी ने स्थगित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक राज्य में करीब ४ लाख ८० हजार परीक्षार्थियोें द्वारा यह दोनों परीक्षाएं दी जानी है और टाईम टेबल के हिसाब से इन परीक्षाओं के लिए तमाम प्रशासकीय तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच जाने के बाद एमपीएससी ने परीक्षाओं को आगे धकेल दिया है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों में तनाव एवं संभ्रम का वातावरण है और आखिर यह परीक्षाएं कब ली जायेगी, यह इस समय सबसे बडा सवाल है.