महाराष्ट्र

मार्च में होगी एमपीएससी की परीक्षा

आज हो सकती है तारीखों की घोषणा

मुंबई/दि.८ – कोरोना खतरे के मद्देनजर विगत करीब एक वर्ष से लटकी पडी महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा अब आगामी मार्च माह में होने जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक इस संदर्भ में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा निर्णय ले लिया गया है, और आज ही परीक्षाओं की तारीखों के बारे में अधिकृत घोषणा की जा सकती है. पता चला है कि, राज्यसेवा पूर्व परीक्षा मार्च माह के दूसरे सप्ताह में तथा अभियांत्रिकी सेवा पूर्व परीक्षा तीसरे सप्ताह में ली जा सकती है. इसके अलावा दुय्यम सेवा अराजपत्रित गट-ब संयुक्त पूर्व परीक्षा आगामी अप्रैल माह में लिये जाने की संभावना है.
ज्ञात रहे कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए विगत लंबे समय से एमपीएससी की परीक्षाओें का नियोजन नहीं हो सका था. वहीं मराठा आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये स्थगनादेश के बाद एमपीएससी की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी. जिसके बाद राज्य की ठाकरे सरकार द्वारा इन परीक्षाओं को कुछ समय के लिए मुलतवी करने का निर्णय लेते हुए कहा गया था कि, परीक्षाओं की तारीख जल्द ही घोषित की जायेगी.

Back to top button