रविवार 11 अप्रैल को होनेवाली एमपीएससी की परीक्षाएं स्थगित
-
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उठायी थी मांग
-
सीएम ठाकरे ने एक बैठक लेकर निर्णय लिया
-
नई तारीखों की अभी घोषणा नहीं
मुंबई/ दि.9 – राज्य में आगामी 11 अप्रैल को होनेवाली एमपीएससी परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात तथा मंत्री एकनाथ शिंदे सहित वरिष्ठ अधिकारियोें के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करते हुए यह निर्णय घोषित किया है. साथ ही फिलहाल इस परीक्षा की अगली तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.
ज्ञात रहे कि, राज्य में विगत कुछ दिनों से लगातार बढ रही कोविड संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार की सुबह ही सीएम उध्दव ठाकरे से फोन पर चर्चा करते हुए एमपीएससी परीक्षा को स्थगित किये जाने की मांग की थी. साथ ही विगत कुछ दिनों से एमपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों द्वारा भी यह मांग की जा रही थी. जिस पर सीएम उध्दव ठाकरे ने सकारात्मक भूमिका अपनायी. हालांकि अभी यह तय नहीं कि, एमपीएससी की परीक्षा की अगली तारीख क्या होगी.