एमपीएससी के ऑनलाईन आवेदन की वेबसाईट डाउन
विद्यार्थी परेशान, आयोग ने दी समयावृध्दि
पुणे/दि.13- महराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ऑनलाईन प्रणाली रहनेवाली वेबसाईट डाउन हो जाने की जानकारी सामने आयी है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करने में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. महाराष्ट्र ‘गट-क’ सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन रहने के चलते विद्यार्थी काफी परेशान हुए. जिसके बाद महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने आवेदन प्रस्तुत करने की समयावधि को आगे बढाया. इसके तहत महाराष्ट्र ‘गट-क’ सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा 2021 तथा दिवाणी न्यायाधीश कनिष्ठ स्तर व न्याय दंडाधिकारी प्रथम वर्ग पूर्व परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने को समयावृध्दि दी गई है और अब इन परीक्षाओं के लिए आगामी 17 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है. जिससे परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थियों को थोडी राहत मिलती नजर आ रही है.
* एसआयटी करेगी मामले की जांच
वहीं इस मामले को लेकर वर्धा के जिला पुलिस अधिक्षक प्रशांत होलकर ने बताया कि, इस मामले की जांच अब विशेष जांच पथक यानी एसआईटी द्वारा की जायेगी. इस संदर्भ में यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में एसपी होलकर ने बताया कि, इस मामले में गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. साथ ही डॉक्टर की निशानदेही पर उनके अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन भी बरामद की गई. जिसे जप्त कर लिया गया. वहीं संबंधित डॉक्टर के अस्पताल के पीछे गोबर गैस प्लांट में से 11 खोपडियां व 54 हड्डियां बरामद होने के बाद अब इस मामले की जांच हेतु विशेष जांच पथक का गठन किया गया है. जिसमें पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों सहित कुल 7 लोगों शामिल किया गया है. इस पथक द्वारा पेश की जानेवाली रिपोर्ट के आधार पर मामले में अगली कार्रवाई की जायेगी.