महाराष्ट्र

एमपीएससी को रिक्त पदों के लिए 30 सितंबर तक भेंजे प्रस्ताव

अजित पवार के सरकारी विभागों को निर्देश

मुंबई/दि.2 – प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी विभागों को रिक्त पदों पर बहाली के लिए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के पास 30 सितंबर तक प्रस्ताव भेजने को कहा है. सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय सचिव समिति व्दारा मंजूर संशोधित स्टॉफ पैटर्न और नए सृजित पदों के अलावा उपसमिति की ओर से मंजूर पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी गई है. सरकार के सभी विभागों को पद भर्ती का प्रस्ताव 30 सितंबर तक एमपीएससी के पास भेजना पडेगा. दूसरी ओर रयत क्रांति संगठन के अध्यक्ष तथा विधायक सदाभाऊ खोत ने राज्य सरकार को पद भर्ती को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. खोत ने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एमपीएससी ने 15 अगस्त तक परीक्षा घोषित नहीं की तो सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि एमपीएससी परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र तत्काल दिया जाए.इसके अलावा एमपीएसी बोर्ड के सदस्यों की नियुक्त भी जल्द होनी चाहिए. इसके पहले उपमुख्यमंत्री ने विधानमंडल के जुलाई के मानूसन अधिवेशन में राज्य में 15 हजार 500 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. अब वित्त विभाग के शासनादेश के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है.

Related Articles

Back to top button