महाराष्ट्र

एमपीएससी के पास 15 अगस्त तक भेजें रिक्त पदों की जानकारी

उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा

मुंबई/दि.29 – प्रदेश सरकार के सभी विभागों के रिक्त पदों पर बहाली के लिए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के पास 15 अगस्त तक प्रस्ताव भेजना होगा. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं. इससे एमपीएससी के पद भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.
बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने मंत्रालय में एमपीएससी के पद भर्ती को लेकर समीक्षा बैठक की. उपमुख्यमंत्री ने कहा-कोरोना महामारी संकट के चलते सरकार ने केवल स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है. सरकार के बाकी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 24 मई 2021 और 24 जून 2021 के शासनादेश के जरिए रोक लगाई गई थी. लेकिन विशेष मामले के तहत एमपीएससी के जरिए भरे जाने वाले सरकार के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों में से उपसमिति द्बारा मंजूर पदों और उच्चस्तरीय सचिव समिति की ओर से स्वीकृत स्टाफ पैटर्न के पदों को भरने के लिए छूट दी जा रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, इन पदों को भरते समय अदालत के सभी फैसलों का विचार किया जाए. पदों की भर्ती में समाज के किसी घटक पर अन्याय न होने पाए.

Related Articles

Back to top button