एमटीडीसी प्रदेश के 5 पर्यटन स्थलों पर बनायेगा होटल
पर्यटन मंंत्री आदित्य ठाकरे की उपस्थिति मेें हुआ करार
मुंबई./ दि.20-चंद्रपुर के तांडोबा सहित महाराष्ट्र के पांच पर्यटन स्थलों पर पर्यटको के लिए नये होटलों का निर्माण करवाया जायेगा. इनमें तांडोबा सहित सातारा के महाबलेश्वर, पुणे के माथेरान, शिंदु दुर्ग के मीठबाव और रायगढ के हरिहरेश्वर पर्यटन स्थल का समावेश है. इसके लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमपीडीसी) और निजी डेव्हलपर्स (बिल्डर्स) के बीच पर्यटनमंत्री आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में करार हुआ है. गुरूवार को राज्य के अतिथिगृह संयाद्री में करार पर हस्ताक्षर किए गये.
इन पांचों पर्यटनस्थलों पर एमपीडीसी की जमीन पर डेव्हलपर्स के जरिए स्तरीय होटल सुविधा तैयार की जायेगी. तांडोबार में एमपीडीसी की खुली जगह पर होटल बनाने के लिए द लीला- ब्रुकफील्ड कंपनी के साथ करार हुआ है. मीठबाव के लिए रिसोर्ट हब टाऊन कंपनी के साथ करार हुआ है. मीठबाव में मौजूदा होटल को आधुनिक रूप दिया जायेगा. महाबलेश्वर के लिए टी एंड टी इन्फ्रा, माथेरान के लिए रीदम हॉस्पिटलिटि और हरिहरेश्वर के लिए महिन्द्रा हॉलिडे के साथ करार किया गया है. इन तीनों पर्यटनस्थलों पर मौजूदा रिसोर्ट को होटल में तब्दील किया जायेगा. पर्यटन मंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में सभी प्रकार के पर्यटन स्थलों पर उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने सरकार प्रयासरत है.