महाराष्ट्र
मुहर्रम पर नहीं निकाला जा सकेगा जुलूस
मुंबई/दि.10 – मुहर्रम के मौके पर प्रदेश में सार्वजनिक मातम जुलूस और ताजिया नहीं निकाले जा सकेंगे. महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने मुहर्रम-2021 के संबंध में सोमवार को दिशनिर्देश का परिपत्र जारी किया है. इसके मुताबिक कोरोना नियमों का पालन करते हुए घर में ही मातम मनाना होगा. नागरिकों के हाउसिंग सोसायटी में एकत्रित होकर मातम मनाने पर भी रोक रहेगी. मजलिस कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन कर ऑनलाइन आयोजित किए जा सकेेंगे जबकि सबील-छबील (स्टॉल) लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. स्टॉल पर केवल बोतल बंद पानी बांटने की अनुमति होगी. स्टॉल पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.